खास रिपोर्टहापुड़

HAPUR। अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।

Hapur Breaking। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अतरपुरा पुलिस चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर निमार्णधीन नगर पालिक परिषद हापुड़ की दुकानों से शुक्रवार को एक अज्ञात शव बरामदScreenshot 2022 10 28 16 48 23 98 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 copy 640x340 हुआ शव को देखकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अज्ञात शव को अपने कब्जे में ले लिया और पर्चनामा भरकर आवश्यक कार्यवाही में लग गई पुलिस फिलहाल शव की पहचान कर रही है और ये पता लगा रही शव निमार्णधीन दुकानों में क्यों और कैसे पहुंचा।

Show More

Related Articles

Back to top button