हापुड़

Hapur। खुले में 80 लीटर शराब के साथ घूमने वाले तस्कर पकड़े गए।

Hapur Dinesh। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 02 शराब तस्करों को उस वक्त गेहरा बन्दी करते हुऐ धर IMG 20221027 WA0044 दबोच लिया जब दोनो शराब तस्कर नया गांव तिराहा पर स्थित झोपडी के पास 26.अक्टूबर.2022 को समय करीब 7 बजे 80 लीटर अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर घूम रहे थे तब पुलिस ने सूचना के आधर पर गिरफ़्तार कर लिया दोनो तस्करो की पहचान किशनलाल पुत्र गंगु तारा पुत्र गंगु निवासी ग्राम नयागांव इनायतपुर के रुप में हुई है।

 

Show More

Related Articles

Back to top button