
Hapur Dinesh। हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं कच्ची अपमिश्रित शराब बनाने व बेचने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने 02 शराब तस्करों को उस वक्त गेहरा बन्दी करते हुऐ धर दबोच लिया जब दोनो शराब तस्कर नया गांव तिराहा पर स्थित झोपडी के पास 26.अक्टूबर.2022 को समय करीब 7 बजे 80 लीटर अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर घूम रहे थे तब पुलिस ने सूचना के आधर पर गिरफ़्तार कर लिया दोनो तस्करो की पहचान किशनलाल पुत्र गंगु तारा पुत्र गंगु निवासी ग्राम नयागांव इनायतपुर के रुप में हुई है।