
Hapur। पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस ने माननीय न्यायालय की तारीखों से फरार चल रही महिल को सकुशल दबीश करते हुऐ आदर्श नगर कालोनी से गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया गया बताया जा रहा आरोपी महिला पर लडाई झगडे व अन्य सूक्षम धारों में मुकदमें पंजीकृत थे वांछित महिला की पहचान हरिश्चंद्र की पत्नी आदर्श नगर कॉलोनी मोदीनगर रोड हापुड के रुप में हुई है।