
Hapur। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में बुधवार को कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत एवं त्योहारों को सकुशल व शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा जनपद की कानून व्यवस्था को प्रभावी एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के द्वारा अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस बल के साथ अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त करते हुए चौक चौराहों मार्केट
तथा भीड़-भाड वाली जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों और वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा का एहसास और विश्वास का वातावरण बनाया गया और मिशन शक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया।