राज्यउत्तरप्रदेशहापुड़

Hapur। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने बैंकों में की चेकिंग

Hapur। आला अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को हापुड़ के समस्त बैंको में थाना प्रभारियों ने बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान बैंक के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के साथ हीIMG 20221025 WA0027 संदिग्ध लोगों की तलाशी ली। बैंक में बाहर टहल घूम रहे संदिग्ध लोगों की पूछताछ की। बाइकों की जांच-पड़ताल की। इससे बैंक में अफरातफरी मची रही।

इस दौरान पुलिस ने बैंक में आए लोगों से इस पूछताछ की। इस दौरान सीसीटीवी अलार्म सुरक्षा गार्ड रजिस्टर सहित सुरक्षा से जुड़े अन्य बिंदुओं की जांच की गई चेकिंग के दौरान बैंक में संदिग्धों कीIMG 20221025 WA0030 तलाशी के साथ पूछताछ की गई पुलिस ने बैंक अधिकारियों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही न बरतने की अपील की। बाहर खड़े वाहनों की भी जांच-पड़ताल की। पुलिसIMG 20221025 WA0031 द्वारा यह चेकिंग बैंकों की सुरक्षा के मद्देनजर की गई लेकिन अचानक बैंक आकर पुलिस द्वारा ग्राहकों से पूछताछ करने से कुछ देर के लिए बैंक में मौजूद ग्राहक और बैंककर्मियों में अफरातफरी मच गई।

Show More

Related Articles

Back to top button