
खास रिपोर्ट। दीपावली पर्व के 2 दिन बाद ही उत्तर प्रदेश और पूरे देश में हवा में धुआं ज्यादा होने से हालात अत्याधिक खराब हो गई बुधवार की सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स के रिकॉर्ड पर अगर गौर करें तो देश के 10 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में यूपी के छह शहर शामिल है।
बताया जा रहा है देश के टॉप टेन प्रदूषित शहरों में यूपी के छह शहर शामिल है। इनमें फिरोजाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, इटावा, फैजाबाद, बहराइच शहर शामिल है। इसके अलावा 34 शहर ऐसे है जहां पर अत्याधिक हवा खराब बनी हुई है।
यूपी का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद बना हुआ है जनपद गाजियाबाद का AQI 245 पहुंच गया
वही दूसरे नंबर पर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर हापुड़ बन चुका है जिसका AQI 240 पहुंच गया
गाजियाबाद 245 AQI
हापुड़ 240 AQI
गोरखपुर 194 AQI
आगरा 193 AQI
इटावा 193 AQI
बहराइच 190 AQI
बुलंदशहर 188 AQI
मुजफ्फरनगर 180 AQI
यह दरअसल एक नंबर होता है। जिसके जरिए हवा का गुणवत्ता पता लगाया जाता है। साथ इसके जरिए भविष्य में होने वाले प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। हर शहर का AQI वहां मिलने वाले प्रदूषण कारकों के आधार पर अलग-अलग होता हैआने वाली सर्दी के साथ प्रदूषण और चर्म पे जा सकता है प्रदूषण मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता का कहना है सर्दी में इसलिए प्रदूषण बढ़ता है, क्योंकि लोग पॉलिथीन अन्य वस्तु को सर्दी से बचने के लिऐ जलाते है जिसे आग से उठने वाला धुआं आसमान की परत में जाकर रुक जाता है जिससे चलने वाली हवा के साथ धुंध वातावरण में फैल जाती है। ऐसे में जैसे-जैसे सर्दी बढ़ेगी, वैसे-वैसे धुंध की वजह से और ज्यादा प्रदूषण हो सकता है। साथ ही गाड़ियों और फैक्ट्री का चुआं भी हवा को जहरीला बनाने का काम करता है। कंस्ट्रक्शन का काम भी बहुत होता है, जिसकी वजह से धूल हवा में मिलकर उसे जहरीली बना देती है।”