खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

HAPUR को मिलेगी अब नई पुलिस लाइन रास्ता साफ

Hapur। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से ग्रीन सिंगनल मिलने के बाद स्थाई पुलिस लाइन का निर्माण जनपद के ही एक ग्राम सादुल्लापुर गोकुल में होगा। वर्तमान समय में मेरठ रोड़ पर अस्थाई रूप से सिंचाई विभाग की जमीन पर स्थिति है।

दिवाली के पर्व पे ये हापुड़ पुलिस के लिऐ एक तोफा है। हापुड़ के गांव सादुल्लापुर गोकुल में 16.42 हेक्टेयर भूमि में पुलिस लाइन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने भूमि अधिग्रहण के लिए 38 करोड़ 44 लाख रुपए की धनराशि भी जारी कर दी है।

Show More

Related Articles

Back to top button