खास रिपोर्टहापुड़

Hapur नानपुर चौकी के सामने युवक ने लगाई खुद को आग।

[हापुड़ 03 नवम्बर 2022] पुलिस कार्यवाही से नाराज युवक ने नानपुर चौकी पर पैट्रोल छिड़क कर स्वंय को आग लगा ली आग से झुलसे मेरठ निवासी युवक दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है वारदात की सच्चाई जानने को मजिस्ट्रेट दिल्ली जाकर युवक के बयान दर्ज करेंगे।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि संबंधित मामले में गंभीर रूप से जांच कराई जा रही है वहीं पीड़ित मेरठ जनपद के थाना परतापुर निवासी परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस पर युवक के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने व मारपीट आदि के आरोप लगाए है

बता दे कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र निवासी श्रद्धालु रात्रि में भैंसा बुग्गी से जा रहे थे ग्राम लोदीपुर के पास नानपुर चौकी क्षेत्र के पास कैंटर लेकर जा रहे संभल निवासी नसीम व फैजान के साथ कहासुनी व मारपीट हुई। पुलिस ने कैंटर चालक की तहरीर पर कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया ।

इन युवकों में मेरठ का राहुल चौधरी भी था चौकी प्रभारी नवीन गौतम के अनुसार कैंटर चालक की ओर से दर्ज मुकदमे में प्रतिबंधित भैंसा बुग्गी दौड़ के आरोपी राहुल के नामजद मुकदमा दर्ज कोतवाली में हुआ।

जिससे नाराज होकर एक बाइक से तेल निकाल कर आरोपी युवक ने खुद को चौकी के सामने आग के हवाले कर दिया पूरा मामला समझते ही चौकी पर मौजूद पुलिस ने काफी मुश्किल से आग बुझाई लेकिन तब तक युवक काफी जल चुका था। पुलिस आग से झुलसे युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले गई जिसके बाद युवक को इलाज के लिए मेरठ रेफर कर दिया गया।

सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि एम्बुलेंस से युवक को मेरठ से दिल्ली भेजा गया है। घटना के कारणों की पूरी जानकारी नहीं है। राहुल की हालत खराब है, वहीं पीड़ित परिजनों ने पुलिस को आरोपी बताते हुआ कहा कि सुरक्षा का प्रभार पुलिस का है सरकारी गाइड लाइन का पालन करते हुए युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। मजिस्ट्रेट जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही होगी

Show More

Related Articles

Back to top button