खास रिपोर्टहापुड़

HDFC बैंक ने दुर्घटना में मृत होमगार्ड की पत्नी को दिया 30 लाख का चेक

[खास रिपोर्ट] हापुड़ में एचडीएफसी बैंक की शाखा में होमगार्ड ने अपना सैलरी अकाउंट खोला हुआ था जिसकी तकरीबन 1 साल पहले ड्यूटी से जाते वक्त मृत्यु हो गई बैंक के रूल्स के मुताबिक मृतक होमगार्ड के अकाउंट पर 30 लाख का कवरेज बीमा चल रहा था जिसे सारी फॉमेंटेड के बाद आज हापुड़ जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा के हाथों मृत्यु के परिवार को 30लाख का चेक सौंप दिया गया।

जिससे आपके परिवार को अपना जीवन व्यतीत करने मैं बहुत सहायता मिलेगी क्योंकि मृत्यु का परिवार बहुत ही गरीब परिवार है जिसमें उनका बेटा चिनाई का काम करता है और एक बेटा पढ़ता है जो हमारी बात मृतक के परिवार से हुई तो उन्होंने बताया कि इस राशि से हमें बहुत सहायता मिलेगी यह राशि हमारे पिता को तो नहीं ला सकती लेकिन उनकी जिम्मेदारियों को पूरा जरूर कर सकती है।

जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने भी उन्हें सलाह दी के तुम लोग इस पैसे को सही जगह यूज करना किसी के बहकावे में ना आए और अन्य कर्मचारियों को अभी एचडीएफसी बैंक में अपना सैलरी अकाउंट खुलवाने के लिए जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने सुझाव दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button