
[HAPUR] प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण शिकायत पोर्टल आईजीआरएस में पूरे प्रदेश में हापुड़ पुलिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हापुड़ पुलिस ने लगभग 600 शिकायतों का निस्तारण किया है जो शत प्रतिशत है। हापुड़ पुलिस को एसपी दीपक भूकर ने बधाई दी है।
UP सरकार द्वारा आईजीआरएस की सुविधा आमजन के लिए लागू की गई थी। इस पर संबधित विभाग की शिकायत उस विभाग के मुखिया के पास जाती है अक्टूबर माह में हापुड़ जिले में लगभग 600 शिकायत पुलिस को आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त हुई महत्वपूर्ण शिकायती पोर्टल आईजीआरएस की समय समय पर आला अफसरों व सीएम द्वारा समीक्षा की जाती है। इसी के चलते आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के समाधान करने में हापुड़ पुलिस ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
एसपी दीपक भूकर ने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के समाधान में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर जनपद के समस्त पुलिस अफसरों को बधाई दी। इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि आगे भी इसी उद्देश्य के साथ पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय रहते हुऐ निस्तारण किया जाए।