
[UP] मेरठ में सेल्फी के दीवाने युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक के किनारे वीडियो कॉल पर बात करते जा रहा था। युवक ने हेडफोन लगा रखा था। तभी ट्रेन पीछे से आई और टक्कर मार दी। टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां आकाश नामक युवक पुत्र कपिल निवासी जैनिस पैलेस की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। ट्रैक के पास मौजूद लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक वीडियो कॉल पर बात करते जा रहा था। हेडफोन लगे होने के कारण उसे ट्रेन आने का पता नहीं चला।
मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित कर दिया। घटना की सूचना पर आकाश का भाई, बाबा मौके पर पहुंचे। जैसे ही भाई की लाश देखी छोटा भाई फूट फूटकर रोने लगा।आसपास के लोगों ने बताया कि आकाश सेल्फी का शौकीन था। वो अक्सर रेलवे ट्रैक के पास आकर सेल्फी लेता था। लेकिन आज इसी मोबाइल के चक्कर में उसकी जान चली गई।