[HAPUR] राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हापुड़ के शान्ति स्वरूप कृषि विद्यालय में अयोजन हुआ जिसमे हाई स्कूल में छात्रों तथा शिक्षकों को स्कूल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन के पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ टीम ने प्रशिक्षण के दौरान स्कूल के शिक्षकों व छात्रों को बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन के बारे में जानकारियां दी।
इसके बाद बच्चों को अस्पताल-पूर्व चिकित्सा के बारे में डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से बताया गया एवं इसका अभ्यास भी करवाया गया। बच्चों को घरो में उपलब्ध सामानों की मदद से बाढ़ के दौरान बचाव के लिए राफ्ट बनाने के तरीके तथा इसे इस्तेमाल करने की विधि के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों को भूकंप, बाढ़ तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं में बचाव के तरीके सिखाये गये तथा बच्चों को अस्पताल जाने से पूर्व चिकित्सा के गुर सिखाए भी गये। जिसके अंतर्गत सीपीआर, रक्त स्राव सर्पदंश में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए कि जानकारी दी गई। साथ ही बच्चों से इसका अभ्यास भी कराया गया। इस दौरान बच्चों को बाढ़ के दौरान इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने तथा इस्तेमाल करने का तरीका भी सिखाया गया। तथा प्रत्येक विद्यालय में आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने की जरूरत है।