(नोएडा) OYO होटल में आने वाले कपल्स का वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर करते थे ब्लैकमेल नोएडा पुलिस ने अपराध पर अकुंश लगाय जाने हेतु ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
OYO होटल के कमरों में हिडेन कैमरे लगाकर कपल्स के वीडियो बना कर उनको ब्लैकमेल करने वाले गैंग को पकड़ा गया है। ये लोग OYO के होटल में अलग-अगल हिडन कैमरे लगाते थे। होटल में रुकने वाले कपल की पूरी हरकत रिकॉर्ड कर लेते थे। इसके बाद उनको ब्लैकमेल कर रुपए मांगते थे विरोध करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे इतना ही नहीं आरोपियों ने पास से कई अश्लील वीडियो मिले हैं इन लोगों ने इस तरह से ब्लैकमेल करने के लिए एक फर्जी कॉल सेंटर बनाया हुआ था। एडीसीपी साद मिया खान ने बताया कि विष्णु सिंह निवासी गढी चौखंडी, अब्दुल वहाव निवासी खोंड़ा को अरेस्ट किया है। इन दोनों ने
हाल ही में OYO होटल में एक कपल की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम किया। जबकि इनका तीसरा साथी पंकज कुमार निवासी नोएडा को पकड़ा है। जो नौकरी दिलाने के बहाने बैंक अकाउंट खुलवाकर सिम एक्टिवेट कराकर अवैध धंधों में लिप्त लोगों को सिम अकाउंट उपलब्ध कराता था।
पैसा ने देने पर जान से मारने की धमकी तक दी इसके अलावा अनुराग कुमार निवासी विजय नगर गाजियाबाद ये अनऑथराइज कालसेंटर चलाकर आईफोन को ओएलएक्स के माध्यम से अपनी दुबई की कंपनी बताकर सस्ते दामों पर बेचने का झांसा देता था। एडीसीपी के मुताबिक विष्णु और वहाव दोनों थाना फेस-3 के एक OYO होटल में कुछ दिन पहले रुके। वहां उन्होंने होल्डर कैमरे सेट किए वहां से चले गए इसके कुछ दिन बाद वहां एक कपल आया उन्होंने कपल का वीडियो बनाए इसके बाद दोनों को फोन कर ब्लैक मेल व वीडियो वायरल कर पैसे की मांग की गई। पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई।