खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

Police की कार्यशैली से खुश होकर बच्चो ने थानाप्रभारी बहादुरगढ़ आशीष कुमार को पेंटिंग गिफ्ट की

हापुड़। शुक्रवार को जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पर पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जानने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों को आमंत्रित किया गया जिसमे बहुत से बच्चे आऐ स्कूली बच्चों नेIMG 20221020 WA0071 भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बहादुरगढ़ पुलिस द्वारा स्कूली बच्चों को थाना परिसर कार्यालय के अभिलेखों हवालात महिला हेल्प डेस्क आदि का भ्रमण कराकर उनको पुलिस की कार्यप्रणाली कार्यों के बारे में बताया गया।

बच्चों से पूछे जाने पर स्वयं बच्चो ने शासन द्वारा महिलाओंIMG 20221020 WA0072 बालिकाओं की सुरक्षा हेतु चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनों के बारे में बताया।

हापुड़ पुलिस की कार्यप्रणाली से खुश होकर बच्चों ने थानाप्रभारीIMG 20221020 WA0073 बहादुरगढ़ श्री आशीष कुमार को यूपी 112 पीआरवी आदि की पेंटिंग भेंट की।

Show More

Related Articles

Back to top button