
[HAPUR] पुलिस अधीक्षक ने देर रात हापुड़ शहर में पैदल गश्त किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों को कार्रवाई की चेतावनी दी। व्यापारियों से दुकानों के बाहर अतिक्रमण न करने की अपील की। नव वर्ष को लेकर हापुड़ पुलिस अलर्ट मोड पर है।
हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने देर रात हापुड़ शहर में भारी पुलिस बल के साथ नव वर्ष के मद्देनजर पैदल गश्त किया। सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चौराहों और मुख्य बाजारों में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं उन्होंने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी दुकान के बाहर अतिक्रमण न करे और सभी व्यापारी अपनी दुकानों के बाहर कैमरा लगाएं।संदिग्धों की सूचना दें। अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति व्यापारियों को बाजार में घूमता दिखाई देता है तो ऐसे लोगों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर मुख्य मार्गों पर घूमने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी कराई गई। संदिग्ध वाहनों की भी तलाशी कराई गई। हापुड़ पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।