मेरठ

STF टीम की कारवाई में 5 पेंट्रोल पम्प सील।

[UP MERRUT] STF की टीम ने मेरठ में नायरा कंपनी के पंट्रोल पंप गुरूवार को देर शाम छापेमारी की इस दौरान STF की 8 टीम ने 5 पंप की मशीनों में गड़बड़ी पकड़ी है प्रशासन ने बताया कि शहर में नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप है छापेमारी के दौरान जिन पेट्रोल पंपों के कर्मचारी और मैनेजर ताला लगाकर भाग निकले वहां शुक्रवार को दोबारा जांच की जाएगी।

स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार देर शाम 8 टीम लगाकर छापेमारी की। जिससे शहर और देहात के पंपों पर हड़कंप मच गया। कार्रवाई प्रशासन और आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी साथ में पहुंच गये लेकिन STF की टीमें इतनी थी कि मशीनों की जांच के लिए एक्सपर्ट की टीम भी साथ में थी।

बृजेश सिंह ने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि हर पांच लीटर डीजल या पेट्रोल पर 150 ML की घटतौली मिली है यानी 33 लीटर तेल पर एक लीटर की घटतौली मिली है। यह घटतौली मशीनों में चिप लगाकर की जा रही है मशीनों और मीटर की रीडिंग सही बताती थी जबकि ग्राहक को एक लीटर तेल पर 30 एमएल फ्यूल कम मिलता था जांच में सामने आया की मदरबोर्ड चेंज मिले हैं जबकि इनमें एकस्ट्रा चिप लगाकर हेरा फेरी की जा रही थी।

जिन पांच पेट्रोल पंप पर जो कार्रवाई की गई है। वहां टैंकों में 10 हजार लीटर तेल कंपनी से खरीदा जाता था। इस तेल को स्टॉक किया जाता था, लेकिन टैंकों में 2 हजार लीटर डीजल या पेट्रोल अलग से भर दिया जाता था एसटीएफ मान रही है कि दो हजार लीटर अतिरिक्त जो तेल भरा जाता था यह सॉल्वेंट या मिलावटी था जब तेल कंपनी से जो तेल मंगाया जाता था और आपूर्ति विभाग या प्रशासन को जो रिकार्ड दिया जाता था वह कंपनी के तेल का दिया जाता था, लेकिन अतिरिक्त तेल का रिकार्ड मशीन नहीं बताती थी। प्रशासन ने बताया कि एस्सार को की नायरा कंपनी ने खरीद लिया।

डीएम के आदेश पर आपूर्ति विभाग FIR दर्ज कराने की कार्रवाई कर रहा है। जिनमें तीन पंपों के मालिक समेत 10 लोग हिरासत में है।

Show More

Related Articles

Back to top button