खास रिपोर्टहापुड़

UP: निज़ामुद्दीन सैफी को प्रदेश में मिली मीडिया प्रकोष्ट की कमान

[खास रिपोर्ट] राष्ट्र विकास संस्था रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अब्दुल सलाम के नेतृव में शाहरूख खान कार्यालय प्रभारी / प्रवक्ता ने हापुड़ निवासी निजामुद्दीन सैफी को राष्ट्र विकास संस्था रजि० का प्रभारी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रकोष्ट मनोनित किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अब्दुल सलाम ने बताया निजामुद्दीन सैफी के सामाजिक कार्य व लगातार मीडिया मे वरिष्ठ पद पर निष्पक्ष कार्य को देखते हुऐ ये जिम्मेदारी पूरी तरह संस्तुति होने पर सौंपी गई हैPicsart 23 01 24 23 26 11 187

उत्तर प्रदेश मीडिया प्रकोष्ट की कमान मिलते ही परिवार के सदस्यों में और रिश्तेदारों व अन्य संबंधित लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।

Show More

Related Articles

Back to top button