
[खास रिपोर्ट] राष्ट्र विकास संस्था रजि० के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अब्दुल सलाम के नेतृव में शाहरूख खान कार्यालय प्रभारी / प्रवक्ता ने हापुड़ निवासी निजामुद्दीन सैफी को राष्ट्र विकास संस्था रजि० का प्रभारी उत्तर प्रदेश मीडिया प्रकोष्ट मनोनित किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अब्दुल सलाम ने बताया निजामुद्दीन सैफी के सामाजिक कार्य व लगातार मीडिया मे वरिष्ठ पद पर निष्पक्ष कार्य को देखते हुऐ ये जिम्मेदारी पूरी तरह संस्तुति होने पर सौंपी गई है
उत्तर प्रदेश मीडिया प्रकोष्ट की कमान मिलते ही परिवार के सदस्यों में और रिश्तेदारों व अन्य संबंधित लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई।