खास रिपोर्टमेरठ

YouTube सिंगर फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े 3 बदमाशों को दबोचा

[Meerut] यू-ट्यूब सिंगर फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े 3 अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शुक्रवार देर रात दौराला थाना पुलिस ने 3 बदमाशों को पकड़ा। पूछताछ में ये बदमाश फरमानी के पिता के सरिया लूट गिरोहट से जुड़े निकले हैं। पकड़े बदमाशों में एक कबाड़ी है। जो चोरी का लोहा खरीदता था। बदमाशों के पास से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के सामान के साथ नकदी और पल्सर बाइक बरामद हुई है।

दिल्ली के हरिनगर निवासी ललित ने दौराला थाने में तीन नवंबर को केस दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया कि बदमाशों ने भारतीय रेलवे के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए वहां रखे लोहे का गाटर, क्लैंप, सरिया और अन्य लोहे का सामान चोरी हो गया है। इससे पहले भी निर्माणधीन रेलवे की साइट से अन्य सामान भी चोरी हो चुका है।

मौके से ही दबोचे बदमाश।Screenshot 2022 11 12 18 23 15 17 5600c4be318a3a39d7eb640dd568d217 copy 1080x642

डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर का निर्माण कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में ललित कुमार सिक्योरिटी इंचार्ज हैं। पिछले दिनों निर्माण साइट से लोहे का सामान चोरी हुआ था। कंपनी द्वारा चोरी हुए सामान की कीमत करीब चार लाख रुपये बताई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस को बदमाशों की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने हाईवे-58 पर नंगली गेट के सामने से गांव शाहपुर जदीद की ओर जाने वाले रास्ते से तीन बदमाशों को धर दबोचा। जिनकी पहचान फरमान पुत्र नबाबुद्दीन और विक्की पुत्र हरेंद्र दोनों निवासी नई बस्ती दौराला व वसीम पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला जगन्नाथपुरी दौराला के रूप में हुई।

फरमानी के पिता के गैंग से जुड़े तार। पकड़ा गया कबाड़ी वसीम लंबे समय से पुलिस के निशाने पर था। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वह फरमानी नाज के पिता के गैंग से जुड़े हुए हैं। बता दें कि फरमानी नाज के पिता, भाई और बहनोई पर डकैती का मुकदमा दर्ज हैं। भाई अरमान जेल में हैं लेकिन पिता, जीजा की तलाश जारी है।

इंस्पेक्टर आर के पचौरी के अनुसार तीनों बदमाशों से चोरी का सामान मिला है। फरमानी का भाई अरमान और साथी पहले ही जेल जा चुके हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button