राष्ट्रीय समाचार

पसमांदा मुस्लिम यात्रा को लेकर आपस में ही करने लगे खींचतान अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष

[राष्ट्रीय समाचार] BJP को यूपी में पसमांदा मुस्लिम का साथ चाहिए। इसके लिए पसमांदा स्नेही यात्रा निकाली जानी है। लेकिन, ये यात्रा BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और प्रदेश अध्यक्ष बासित अली की खींचतान में टल रही है। दोनों पदाधिकारी एक-दूसरे पर तैयारी नहीं करने के आरोप लगा रहे हैं। लेटरवार भी शुरू हो चुका है। इन सबके बीच, अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद 15 अगस्त के बाद पसमांदा स्नेही यात्रा निकालने का दावा कर रहे हैं ।IMG 20230803 190756

अब BJP की प्राथमिकता में पसमांदा मुस्लिम किस तरह आ चुके हैं, इसके संकेत भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से मिलते हैं। जिसमें उन्होंने पसमांदा मुस्लिमों की बदहाली का मुद्दा उठाया। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी ने कहा, “जो पसमांदा मुसलमान है, उन्हें आज भी बराबरी का दर्जा नहीं मिला है। उन्होंने मोची, भठियारा, जोगी, मदारी, जुलाहा, लंबाई, तेजा, लहरी, हलदर जैसी पसमांदा जातियों का जिक्र करते हुए कहा कि इनके साथ इतना भेदभाव हुआ है, जिसका नुकसान उनकी कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ा।IMG 20230803 185706पीएम मोदी ने कहा,”BJP सरकार ने उन्हें भी पक्का घर, मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा दे रही है। हम उनके पास भी विश्वास के साथ जाएंगे और उनके भ्रम दूर करेंगे। पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और तीन तलाक का भी जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष पर UCC को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि हम उनका हर भ्रम दूर करने की कोशिश करेंगे।दरअसल, पसमांदा स्नेही यात्रा शुरू होने से पहले विवाद सामने आने लगे अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और यूपी के प्रदेश अध्यक्ष बासित अली के बीच लेटरवॉर छिड़ गया है।IMG 20230803 190124

जमाल सिद्दीकी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखा। कहा कि स्नेह यात्रा की तैयारियों के दौरान मेरा अनुभव बहुत ही खराब रहा। क्योंकि, बासित अली के द्वारा बहुत ही अशोभनीय व्यवहार किया गया। पसमांदा स्नेही यात्रा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में बासित अली शामिल भी नहीं हुए। इसलिए उन्हें हटा देना चाहिए।IMG 20230803 190105बासित ने लिखा-जमाल नेताओं के साथ सिर्फ तस्वीर लगवा रहे यूपी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने जमाल सिद्दीकी पर आरोप लगाए । प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को पत्र लिखकर कहा कि पसमांदा यात्रा की तैयारी बैठक में 31 राज्यों को बुलाया गया था। यूपी को छोड़कर किसी का प्लान ही नहीं तैयार था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी खुद को प्रमोट करने के लिए होर्डिंग पोस्टर पर बीजेपी के बड़े मुस्लिम नेताओं की तस्वीर लगा रहे हैं। जबकि तैयारी कोई नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button