हापुड़

सांसद लोकसभा की अध्यक्षता में लिया गया अहम फैसला हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा लक्ष्य:

[HAPUR] केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक माननीय अध्यक्ष सांसद (लोकसभा) मेरठ हापुड़ क्षेत्र मा0 राजेंद्र अग्रवाल एवं सहअध्यक्ष माननीय सांसद अमरोहा कुंवर दानिश अली की अध्यक्षता में संपन्न हुई। IMG 20230719 WA0014

इस अवसर पर माननीय सांसद ने केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, वृद्धावस्था पेंशन, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना, सुगम्य भारत अभियान, निराश्रित महिला पेंशन योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण सेवाएं, समेकित बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दूरसंचार सेवाएं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समेकित विद्युत विकास योजना आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की गई। IMG 20230719 WA0012

उन्होंने इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से विकास से संबंधित एवं जन सामान्य को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं ताकि समाज के अंतिम छोर के व्यक्तियों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। सरकार के इस महत्वपूर्ण अभियान में सभी विभागीय अधिकारियों की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी अधिकारी गण अपनी विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं एवं व्यक्तिगत लाभप्रद योजनाओं को पारदर्शिता के साथ संचालित करें। सभी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी विभिन्न माध्यमों से सुनिश्चित किया जाए, ताकि पात्र लाभार्थी आगे आकर सरकार की समस्त योजनाओं का भरपूर लाभ अर्जन करते हुए अपने परिवार का आर्थिक विकास को आगे बढ़ा सकें।IMG 20230719 WA0016उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा एनएचएआई के अधिकारी को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने हेतु निर्देश दिए और कहा कि 1 सप्ताह के अंदर मुझे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के माध्यम से जो विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, उनकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराते हुए उनका सहयोग प्राप्त किया जाए ताकि सभी योजनाएं पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके। मेरठ हापुड लोकसभा क्षेत्र सांसद ने एक्शन विद्युत को लगाई कड़ी फटकार, उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं।IMG 20230719 WA0017उन्होंने कहा कि केंद्र व उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत जनपद में जो निर्माण योजनाएं संचालित की जा रही हैं सभी में कार्यदाई संस्थाओं के द्वारा पारदर्शिता अपनाकर निर्धारित समय अवधि के भीतर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करने की दिशा में विशेष प्रयास सुनिश्चित किए जाएं ताकि इन कार्यक्रमों का शीघ्रता के साथ जन सामान्य को लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी अधिकारीयों का यह भी आह्वान किया कि आज की बैठक में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जो समस्याएं एवं शिकायतें प्राप्त हुई है संबन्धित अधिकारीगण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित करते हुये जनपद के विकास को आगे बढाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। IMG 20230719 WA0015माननीय सांसद ने यह भी कहा कि सरकार के माध्यम से संचालित व्यक्तिगतपरक लाभ योजनाओं का पात्र लाभार्थियों के चयन में जनप्रतिनिधिओं का सहयोंग प्राप्त किया जाये ताकि सरकार की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ जनसामान्य को प्राप्त हो सकें। बैठक में विद्युत विभाग के संबंध में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों का यह भी आह्वान किया कि जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आज की बैठक में जो समस्याएं उठाई गई हैं उनके संबंध में निराकरण एवं जांच आदि करते हुए उसकी रिपोर्ट संबंधित जनप्रतिनिधियों को लिखित रूप में उपलब्ध करा दी जाए ताकि सभी विकास कार्यक्रम पारदर्शिता के साथ जनपद में संपन्न हो सकें। आयोजित महत्वपूर्ण बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने किया तथा विभागीय अधिकारीयों ने अपनी अपनी विभागीय योजनाओं के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी। इस अवसर पर माननीय सांसद जी द्वारा अभ्युदय योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया। बैठक के अंत में सांसद जी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा गोद लिए हुए टीवी के मरीजों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की और कहा कि सरकार की मंशा है कि 2025 तक भारत को टीवी मुक्त किया जा सके।इस अवसर पर माननीय विधायक सदर विजय पाल आढती, गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र तेवतिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज, डीसीएनआरएलएम आशा देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी विनायक शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिभाग किया।

Show More

Related Articles

Back to top button