ग़ाज़ियाबाद

हिंडन नदी के नीचे पड़ा मिला अज्ञात युवती का शव

[Ghaziabad] उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक युवती की हत्या कर दी गई। युवती का शव गाजियाबाद-बागपत जिले के बॉर्डर पर हिंडन नदी पुल के नीचे पड़ा मिला है। पुलिस आशंका जता रही है कि कहीं और हत्या करने के बाद शव को यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल मृतका की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ACP नरेश कुमार ने बताया, मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव सुराना के पास हिंडन नदी का पुल है। ये पुल ही दो जिलों का बॉर्डर है। गुरुवार दोपहर में कुछ लोगों को पुल के नीचे एक लाश पड़ी दिखी। उन्होंने तुरंत डायल-112 को सूचना दी। इसके बाद मुरादनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

ACP ने बताया, सिर के पास चोट जैसा निशान है। हालांकि जब तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक मौत का सही कारण पता नहीं चल सकता। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की उम्र 25 साल के आसपास है। आसपास के गांवों में उसकी फोटो भेजकर पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उधर, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवती के सीने पर बाएं तरफ काले रंग का निशान था। ऐसा निशान बारूद का होता है, जब करीब से गोली मारी गई हो। आशंका है कि गोली लगने की वजह से सफेद रंग की टीशर्ट पर ब्लैकिंग पाउडर का निशान बन गया हो। हालांकि पुलिस अभी गोली वाली बात कन्फर्म नहीं कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। युवती के चेहरे पर भी चोटों के कई निशान हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button