खास रिपोर्टराजस्थान

6 माह की मासूम समेत 4 लोगों की हत्या कर जलाया झोपड़ी में शव

[खास रिपोर्ट] राजस्थान के जोधपुर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या से पूरा प्रदेश हिल उठा है. परिवार के चारों सदस्यों के शव जली हुई हालत में मिले हैं. ये शव एक जली हुई झोपड़ी में पड़े थे. इनमें दो महिलाएं, एक पुरुष और बच्ची शामिल है. हत्या क्यों और किसने की इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जमा हैं. वे सभी पहलू से पूरे मामले की जांच पड़ताल में लगे हैं. जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंच गए हैं. IMG 20230719 191134

जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि दिल को दहला देने वाली यह वारदात जोधपुर के ओसिया थाना इलाके के रामनगर गांव में हुई है. रामनगर के एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर उन्हें जला दिया गया. इनमें एक दंपति और उनकी एक पुत्रवधू तथा पौत्री शामिल है. पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है. उनको स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहां उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.IMG 20230719 191113प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे दंपती का गला रेता. उसके बाद झोपड़ी में सो रही उनकी पुत्रवधू और पौत्री को मार डाला. फिर चारों शव झोपड़ी में रखकर आग लगा दी. रामनगर निवासी पुनाराम (60) उनकी पत्नी भंवरी देवी (55) दोनों घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. वहीं उनकी पुत्रवधू धापू (25) और उसकी छह माह की बेटी मनीषा झोपड़ी में सो रही थी. बुधवार को अलसुबह किसी ने घर के बाहर सो रहे दंपती का गला काट दिया. उसके बाद झोपड़ी में सो रही पुत्रवधू और पौत्री की हत्या कर सभी को झोपड़ी में डालकर आग लगा दी. उसके बाद हमलावर फरार हो गए.

पुनाराम के पड़ोसियों ने जब झोपड़ी से धुआं निकलते देखा तो वे मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत मिट्टी और पानी डालकर आग पर काबू पाया. बाद में अंदर जाकर देखा तो चारों के अधजले शव पड़े थे. इस पर उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने को सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया. इस पर आला अधिकारी भी मौके पर दौड़े.IMG 20230719 191151

मृतक पुनाराम का पूरा परिवार खेती का काम करता है. उसके दो बेटे हैं. बड़ा बेटा हरजीराम मंगलवार रात 9 बजे के करीब ट्यूबवेल पर चला गया था. छोटा बेटा रेवतराम चेराई में स्टोन कटर मशीन ऑपरेटर का काम करता है. वह घटना के वक्त चेराई में था.वारदात की सूचना मिलते ही वे घर दौड़े. वहीं वारदात की सूचना के बाद गांव में मातम पसर गया और ग्रामीण आक्रोशित हो गए.IMG 20230719 WA0028

उसके बाद ओसिया विधानसभा के बीजेपी नेता भैराराम सियोल भी मौके पर पहुंच गए. वहीं ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली है. उन्होंने आज इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है।. बहरहाल हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हत्यारे कौन थे इसका भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले में सभी एंगल से जांच पड़ताल कर रही है.

Show More

Related Articles

Back to top button