ग़ाज़ियाबाद

स्कूल की बस पलटने से बच्चे घायल

[Uttar Pradesh] गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी इलाके में शुक्रवार सुबह एक स्कूली बस पलट गई। इस हादसे में करीब 8 बच्चे घायल हुए हैं। इन्हें नजदीकि अस्पताल में इलाज दिलाने के बाद घर भेज दिया गया है। ये पुलिस ने बताया, ये हादसा गांव मीरपुर के पास हुआ। ये DPWS स्कूल की बस थी। मीरपुर गांव के पास बैक करते वक्त गड्ढे में चले जाने से बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में करीब 20 बच्चे सवार थे। पुलिस के मुताबिक, सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बस को क्रेन से सीधा करवा दिया गया है।

उधर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर विजयनगर थाना क्षेत्र में कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। मनिपाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रोहित के रूप में हुई। अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) रामानंद कुशवाहा ने बताया, रोहित पैदल ही रोड ने क्रॉस कर रहा था। इस दौरान लालकुआं के नजदीक दिल्ली की तरफ से।आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। एडीसीपी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे को पैदल पार करना प्रतिबंधित है। इस वजह से ये हादसा हुआ है।

Show More

Related Articles

Back to top button