बुलंदशहर

प्रेणा पोर्टल पर 38 लाख छात्रों का पंजीकरण 19 लाख 60 हजार छात्रों के अभिभावकों के खातों में राशि ट्रांसफर

[Uttar Pradesh] बुलंदशहर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पाण्डे ने बताया कि प्रेणा पोर्टल पर जिले में 38 लाख छात्रों का पंजीकरण किया जा चुका है। जिसमें 21 लाख छात्रों की आधार फीडिंग की जा चुकी है। डीबीटी के माध्यम से ड्रेस हेतु 19 लाख 60 हजार छात्रों के अभिभावकों के खातों में राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।IMG 20230829 191903

बैठक में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने आधार फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने तथा आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत गांधी जयंती तक जिले के समस्त विद्यालयों में फर्नीचर उपलब्ध कराकर समस्त छात्रों को फर्नीचर पर बैठाने के निर्देश दिए।IMG 20230829 191850

जब साथ ही जिलाधिकारी ने जर्जर भवनों को ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करने व नवीन भवनों का निर्माण कार्य तथा समस्त विद्यालयों की रंगाई पुताई का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने निपुण लक्ष्य के अंतर्गत शिक्षा में गुणवत्ता लाने के साथ ही निपुण लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button