मेरठ

आईएसआई का एजेंट शामली में पकड़ा मिली पकिस्तान की गुप्त जानकारी

[खास रिपोर्ट ] मेरठ STF ने शामली से ISI एजेंट कलीम को अरेस्ट किया है। कलीम लंबे समय से ISI के लिए काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि कलीम उसके साथियों का नेटवर्क किसी बड़ी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे।एसटीएफ कलीम को शामली से पकड़कर मेरठ लाई है। जहां उससे पूछताछ चल रही है।

वहीं आइएसआइ एजेंट दिलशाद मिर्जा से कलीम अहमद के संबंध मिले हैं मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ की टीम ने शामली में छापेमारी की। 20 घरों की छतों को खंगाला। टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मियों ने मस्जिद में लगे सीसीटीवी देखे। इसके बाद कलीम को अरेस्ट किया है।

2019 से आइएसआइ के लिए कर रहा था काम

एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि शामली के गोला कुआं कस्बे से बुधवार को पकड़ा गया। कलीम अहमद 2019 से आइएसआइ के लिए काम कर रहा था। कलीम के संबंध आइएसआइ एजेंट दिलशाद मिर्जा से पाए गए हैं।

कलीम ने दिलशाद को मेरठ के रेलवे स्टेशन से लेकर सुरक्षा के कई प्वाइंटस के फोटो भेजे थे। कलीम की वाट्सएप चैट में भी दिलशाद मिर्जा को भेजी गई कई गोपनीय जानकारियां मिली हैं। एसटीएफ कलीम से मेरठ में पूछताछ कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button