
हापुड़। दिवाली और अन्य त्यौहारों के आते ही मिठाइयों की दुकान पर भीड़ लग जाती है इसी बीच बहुत से दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में लग जाते है भारी मात्रा में सिथेंटिक मावें से मिठाई बनाते है जो लोगो के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है।
शुक्रवार को जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील के सैलाना ग्राम में खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम एक मावे बनाने वाले की दुकान पर जा पहुंची मौके पर ही टीम ने मावे के तीन नमूने संग्रहित करते हुऐ 11 कुंटल नकली मावा मौके पर ही नष्ट कर दिया बताया जा रहा नकली मावे का व्यापार करने वाला मौके से भागने में सफल रहा इस मावे को दिल्ली एनसीआर और आसपास के जनपदों में सप्लाई किया जाता था।