खास रिपोर्टउत्तरप्रदेशराज्यहापुड़

खाद सुरक्षा विभाग की छापेमारी में 11 कुंटल नकली मावा नष्ट

हापुड़। दिवाली और अन्य त्यौहारों के आते ही मिठाइयों की दुकान पर भीड़ लग जाती है इसी बीच बहुत से दुकानदार मोटाIMG 20221020 WA0012 copy 640x400 1 1 मुनाफा कमाने के चक्कर में लग जाते है भारी मात्रा में सिथेंटिक मावें से मिठाई बनाते है जो लोगो के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक होता है।

शुक्रवार को जनपद हापुड़ के धौलाना तहसील के सैलाना ग्राम में खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन की टीम एक मावे बनाने वाले की दुकान पर जा पहुंची मौके पर ही टीम ने मावे के तीन नमूनेIMG 20221020 WA0012 copy 640x400 1 संग्रहित करते हुऐ 11 कुंटल नकली मावा मौके पर ही नष्ट कर दिया बताया जा रहा नकली मावे का व्यापार करने वाला मौके से भागने में सफल रहा इस मावे को दिल्ली एनसीआर और आसपास के जनपदों में सप्लाई किया जाता था।

Show More

Related Articles

Back to top button